केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्री समिति के गठन में बीजेपी और जदयू ने आपस में सीटें बांट लीं, हमारी पार्टी को दरकिनार किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से हमने बात की. पूछा कि हम लोगों के दल को एनडीए का हिस्सा मान रहे हैं या नहीं.
पार्टी की तरफ से 35-40 सीटों की मांग- जीतन राम मांझी
मीडिया से बातचीत में जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से 35-40 सीटों की मांग की जा रही है. हालांकि, पार्टी में अभी इसे लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इतनी सीटें नहीं मिलने पर अगले कदम को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि 'क्यों नहीं मिलेगी? हम हर हाल में एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती से गठबंधन का समर्थन करेंगे.
उन्होंने भरोसा जताया कि जैसे लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सम्मानजनक भागीदारी दी गई थी, वैसे ही विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की औकात के हिसाब से सीटें मिलेंगी. मांझी ने कहा कि बहुत जल्द पार्टी की 'हम सेना' का गठन किया जाएगा. साथ ही जिन सीटों पर पार्टी का जनाधार मजबूत है, ऐसी सीटों का चयन तेजी से किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में भी मांझी 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.