मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानाक्षेत्र के बसघट्ट गांव में एक घटना ने सबका ध्यान खींचा। चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की पकड़ुआ शादी करवा दी गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, इस प्रेम कहानी की शुरुआत फेसबुक से हुई थी। करीब छह महीने पहले दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों ने फोन नंबर साझा किए और धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगा। लड़का बसघट्ट गांव का रहने वाला है, जबकि लड़की जजुआर थानाक्षेत्र की निवासी है।
दिन में मिलने पहुंचा प्रेमी, पकड़े गए रंगे हाथ
बताया जा रहा है कि रविवार को प्रेमी चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। उस वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। लेकिन अचानक लड़की के परिजन और गांव के लोग वहां पहुंच गए और प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों की शादी करवाने का फैसला किया।
ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से करवाई शादी
परिजनों ने तुरंत पंडित को बुलाया और घर के एक कमरे में ही दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी। शादी के दौरान प्रेमी को जीवन भर साथ निभाने और लड़की को खुश रखने की कसम दिलाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी परिजनों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी के बाद वीडियो वायरल, क्षेत्र में चर्चा
वीडियो के वायरल होते ही यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे पकड़ुआ विवाह का एक और मामला बता रहे हैं। वहीं, स्थानीय ग्रामीण इसे संस्कार और इज्जत का सवाल मान रहे हैं, जिस वजह से यह कदम उठाया गया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। कटरा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई पक्ष शिकायत करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी