SHEOHAR; भाजपा में पिछड़े दलितों को प्रमोशन नहीं, होता है डिमोशन; योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता
SHEOHAR;भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,बिहार भाजपा योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने पिछड़े-दलित भाईयों,खासकर कमलापुरी समाज के अति उत्साही लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि शिवहर भाजपा संगठन में अपवाद स्वरूप ही सही,जितने पिछड़े-दलित समुदाय से लोग हैं,उन्हें ये नहीं पता कि अगली बारी उनकी है। चुकी मैं पहले ही बोल चुका हूं कि यहां किसी पिछड़े-दलित समुदाय के लोगों को संगठन के पदों पर पुरान नहीं पड़ने दिया जाता और प्रमोशन के बदले यहां उन्हें डिमोशन दिया जाता है। भाजपा की नीति जोड़ने की रही है और सबदिन पार्टी उसी विचारधारा पर चलती भी है,लेकिन वर्तमान शिवहर भाजपा की विचारधारा पार्टी के विचारधारा से इस समय अलग ही कार्य करती है। वैसे में हमारे भाईयों को किसी के बहकावे या अपने स्वयं के स्वार्थ में कोई बयान जल्दीबाजी में नहीं देना चाहिए। क्योंकि धड़ चाहे जिधर से भी कटे,है तो उनका अंग ही?