बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर राजद नेता नवनीत कुमार झा ने दी है बधाई
------today SHEOHAR News-----------------------------राजद के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने ' बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव दादा बन गये है। इसके लिए आरजेडी नेता नवनीत कुमार झा ने पूरे लालू प्रसाद यादव की परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
नवनीत झा ने बताया हमारे नेता तेजस्वी यादव पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के साथ फिर एक बार पिता बनने का गौरव हासिल कर लिया है।कात्यायनी के बाद अब उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। बेटे का जन्म कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा है कि तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भाई और भाभी राजश्री यादव को बधाई दी है।
उन्होंने उनके पुत्री कात्यायनी को भी बधाई दी। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।'इस बाबत रजत नेता नवनीत कुमार झा ने शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाकर हर्ष व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव को बधाई दी है।