पटना समेत इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी
जिन 26 जिलों में आज बारिश की संभावना है उनमें राजधानी पटना भी शामिल है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बक्सर रोहतास, भभुआ, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में भी वर्षा के संकेत हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में भी बादल छाए रह सकते हैं.
Ne24 घंटे में सबसे अधिक सीवान में हुई बारिश
बीते गुरुवार (01 मई, 2025) की शाम पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सीवान में हुई है. जिले में 37.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक कुछ-कुछ जिलों में कभी-कभी हल्की बारिश होती रहेगी. बादल बने रहेंगे. इसके प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव भी होता रहेगा. गुरुवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा हुई है.
सारण में 10.4 मिलीमीटर तो पटना में 8.3 मिलीमीर बारिश हुई है. हालांकि बीते गुरुवार को कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया था. इनमें गया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, सीवान और सारण शामिल है.
वर्षा होने से राज्य का तापमान गिरा है. गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गोपालगंज में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना की बात करें तो 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान नालंदा के राजगीर में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.