दानापुर के शंकरपुर दियारा क्षेत्र की है घटना
ये शर्मनाक वारदात दानापुर के शंकरपुर दियारा क्षेत्र की है, जहां पति के सामने गैंगरेप की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया. घटना 29 अप्रैल की है, जब दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर डेरा में एक शादी समारोह में एक नर्तकी अपने पति के साथ डीजे ट्रॉली पर डांस करने गई थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुबह जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में रोका. नर्तकी के पति को बंधक बना लिया और पास ही एक झोपड़ी में ले जाकर पिस्टल की नोक पर बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया.
घटना के बाद पीड़िता पहले छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराने गई, जहां पुलिस ने उसे घटना वाले थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराने को कहा. फिर पीड़िता ने पटना के शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी
वहीं तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर डेरा में एक महिला के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप की घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.