PL-15 के अलावा एयर मार्शल ने चीन में निर्मित याह्या और सोंगर ड्रोन्स और पाकिस्तान के मिराज फाइटर जेट का मार गिराने के बाद उसके मलबे का वीडियो भी दिखाया, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नष्ट किया था.
पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के लिए लड़ने उतर गई- एके भारती
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हमारे सभी सैन्य अड्डे, हमारी सभी सैन्य प्रणालियां पूरी तरह से क्रियाशील है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है.” उन्होंने कहा, “हम सोच रहे थे कि हम आतंकियों से लड़ रहे हैं लेकिन पाकिस्तानी सेना बीच में कूद पड़ी और आतंकवादियो के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपनी लड़ाई बना ली.”
उन्होंने कहा, "हमने यह भी दोहराया है कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है न कि पाकिस्तानी सेना से है. हालांकि, यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने इसमें हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों की रक्षा करने का फैसला किया, जिसके कारण हमें उसी तरह जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा."