कठुआ में ब्लैकआउट, अरनिया और उधमपुर में फायरिंग
अरनिया व कानाचक में कम से कम तीन-तीन ड्रोन देखे गए। बीएसएफ ने दोनों जगह ड्रोनों को नष्ट करने के लिए फायरिंग की। सांबा में भी ड्रोन देखे गए। सांबा के साथ ही कठुआ में भी ब्लैकआउट कर दिया गया। सायरन की आवाज भी गूंज उठी। आरएसपुरा सेक्टर में भी धमाके शुरू होते ही प्रशासन ने सायरन बजाकर अलर्ट किया। जम्मू में लोगों ने खुद ही ब्लैकआउट कर दिया। जहां लाइटें जलती दिखीं वहीं पुलिस ने बंद कर दी। बीएसएप और सेना की तरफ से पाकिस्तान के दुस्साहस का मजबूती से जवाब दिया जा रहा है।