Supaul Viral Video: बिहार के सुपौल जिले में एक युवक और युवती से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो छातापुर थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले रात में एक महिला और एक युवक को प्रेम-प्रसंग में लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद युवक को खूंटे से बांधकर रखा गया. बताया जा रहा है कि जिसके बाद अगले दिन गांव मे इसको लेकर पंचायत बैठाई गई. जिसमें गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
इस दौरान दोनों को कान पकड़कर उठक बैठक कराया गया. फिर दोनों की बेरहमी से पिटाई भी की गई है. इस पुरी घटनाक्रम का किसी ने चुपके से विडिओ बनाकर उसे सोसल मीडिया पर रील बनाकर वायरल कर दिया है. हालांकि, यह वीडियो कब की और कहां का है, इसकी पुष्टि टुडे न्यूज़ नहीं करता है. लोगों का कहना है कि यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र इलाके में हुई थी. वीडियो में दिख रहा है कि गांव के एक दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. लोगों के बीच एक युवक और एक महिला की बेरहमी से पिटाई की जा रही है.
छातापुर थाना इलाके में वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में पुलिस प्रसाशन को चाहिए कि इस वीडियो की जांचोपरांत समुचित पहल की जाए. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रसाशन की जिम्मेदारी बनती है कि वायरल वीडियो जांच-पड़ताल करके आरोपियों पर उचित कार्रवाई करे. वीडियो में जिस तरह सरेआम एक युवक और महिला को भीड़ में मौजूद लोगों द्वारा तालिबानी सजा दी जा रही है, यह कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. वहीं इस मामले पर त्रिवेणीगंज SDPO विपिन कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की पड़ताल की गई है, यह वायरल वीडियो छातापुर इलाके का नहीं है.