आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
दरअसल आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया है. वैभव आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था. बता दें कि इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन चल रहा है, जिसमें बिहार के इस टीनेजर क्रिकेटर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा शतक जड़ा कि वो रातों-रात स्टार बन गए.
करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
राजस्थान रॉयल्स ने इस होनहार क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. अब उन्होंने अपने बेटे के जरिए अपना सपना पूरा किया. उन्हें बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन तक बेचनी पड़ी. वैभव अपनी इस शानदार पारी के बाद करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गई है.