Bihar Cricket Association: बिहार प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच पटना में बीसीए ने गेंदबाजों की खोज कर रही है. इसके लिए गेंदबाजों के लिए ओपन ट्रायल करवा रही है. वहीं, ओपन ट्रायल के ज़रिए हो रहे चयन के लिए लगभग 4000 बॉलर पटना पहुंचे हैं. ओपन ट्रायल में गेंदबाज अपने हुनर को दिखा रहे हैं ताकि उनका चयन हो जाए. दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की तरफ से राज्यभर में तेज और स्पिन गेंदबाजों की पहचान के लिए गेंदबाजों की खोज अभियान का आयोजन किया गया है. अब तक कुल 3993 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह विशेष आयोजन 9 से 12 मई 2025 तक मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में आयोजित किया जा रहा है.
गेंदबाजों के लिए 9 और 10 मई को जिलेवार ट्रायल होंगे, जिसकी पूरी जानकारी BCA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके बाद 11 और 12 मई को अंतिम चयन प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसमें भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलिल अंकोला और वेंकटपति राजू विशेष चयनकर्ता के रूप में भाग लेंगे.