SHEOHAR* सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का साफ सफाई कार्य अब जिविका दीदी करेगी
*
* जिविका दीदी की साफ-सफाई केंद्र का एडीएम ने किया शुभारंभ
*
दिखा गरीब दर्शन अखबार में छपी खबर का असर
शिवहर-/सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में साफ़-सफ़ाई का कार्य अब जिविका दीदी करेगी। सदर अस्पताल में साफ-सफाई को और प्रभावी बनाने के लिए जीविका दीदी के साफ़-सफ़ाई केंद्र का एडीएम ने किया शुभारंभ
इस मौके पर एडीएम श्री मेधावी ने कहा कि जीविका के साथ मेरा तजुर्बा बहुत अच्छा रहा है। जीविका हर क्षेत्र में अच्छा कर रही है।
हॉस्पिटल की साफ़ सफाई और कपड़ा धुलाई का काम भी अब जिविका दीदी अच्छे से करेंगी।
सिविल सर्जन डॉ देव दास चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई और स्वास्थ्य हेल्प डेस्क का संचालन बड़े अच्छे ढंग से पहले से ही कर रही हैं। अब साफ़ सफाई के साथ लॉन्ड्री का काम भी जिविका दीदी करेगी। सिविल सर्जन से जिविका दिदियों को अपने काम के साथ साथ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखने को कहा।
जीविका डीपीएम श्री गुलाम कौसर ने कहा कि जीविका ग्रामीण बिहार में 2006 से सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। 2024 तक के सफर में जीविका ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना से ग्रामीण महिलाओं का सामाजिक विकास के साथ साथ आर्थिक सशक्तिकरण भी हुआ है।
विभिन्न प्रशिक्षण के मध्यम से जीविका दीदी और उनके परिवार को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है । समूह से ऋण ले कर आत्म निर्भर हुई हैं। सदर अस्पताल में साफ़ सफाई के और धुलाई के कार्य से 22 दीदी को रोजगार मिलने जा रहा है। निश्चित तौर पर इनके आजीविका का संवर्धन होगा।
मौके पर प्रबंधक हसन वासिफ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, एसीएमओ त्रिलोकीनाथ, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन,युवा पेशेवर नैंशी संकूल संघ की अध्यक्ष रूबी देवी, सचिव किरण देवी आदि मौजूद रहे।