SHEOHAR; फसल के अवशेषों को खेतों में जलाने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक
Today sheohar news
SHEOHAR;, विभाग, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषकों को जागरूक करने के उदेश्य से दिनांक 14.11.2024 को जिला पदाधिकारी, शिवहर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई, जिसमें फसल अवशेष को खेतों में जलाने के कारण होने वाले नुकसान से आम कृषकों को अवगत कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन / प्रिंट मीडिया के माध्यम से कृषकों को जागरूक करने/ प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है।
विदित हो कि फसल अवशेष यथा पुआल, भूसा, खूंटी आदी को खेतों में जलाने से मिट्टी में उपलब्ध सुक्ष्म जिवाणु (जो सुक्ष्म पोषक तत्वों का विखंडन कर पौधों को ग्रहण करने लायक बनाते हैं), मित्र कीट, केंचुआ आदी मर जाते हैं, साथ ही मिट्टी में मौजूद सुक्ष्म पोषक तत्व भी जलकर नष्ट हो जाते हैं, जिससे भूमि बंजर हो सकती है। फसल अवशेष को जलाने से वातावरण भी प्रदुषित होता है। फसल अवशेष के निष्पादन का सबसे उत्तम तरीका अवशेष को खेतों में जुताई कर देना है, जो सड़कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते है।
उपरोक्त सभी जानकारी से किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 21.11.2024 से 15.12.2024 तक आयोजित पंचायत स्तरीय किसान चौपाल कार्यक्रम में फसल अवशेष प्रबंधन पर तकनीकि सत्र का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।