SHEOHAR :पैक्स चुनाव को लेकर शस्त्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन क
*शिवहर : शिवहर जिला में आगामी पैक्स निर्वाचन-2024 के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन जारी
शिवहर, 20 नवम्बर 2024:
आगामी पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों) निर्वाचन-2024 को लेकर शिवहर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिले के सभी थानों में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था से बचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए शस्त्रों का सत्यापन अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर एक हथियार का रजिस्ट्रेशन, उसके मालिक का विवरण, और शस्त्र के सही तरीके से रख-रखाव की स्थिति की जांच की जा रही है। इस सत्यापन के दौरान किसी भी अवैध शस्त्र की पहचान की जाएगी और उसे जब्त किया जाएगा।
शिवहर जिले में शस्त्र सत्यापन अभियान की निगरानी कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि सभी थानों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इस पहल से चुनावी माहौल को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने की कोशिश की जा रही है, ताकि किसान और अन्य मतदाता बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।