SHEOHAR; रॉयल टाइगर जूनियर्स ने नटराज जूनियर्स को 7 विकेट से हराया।
------------------
रॉयल टाइगर जूनियर्स के ऑलराउंडर प्रतीक राज बने मैन ऑफ द मैच ।
बल्लेबाजी -51 रन गेंदबाजी -3 विकेट
Today sheohar news
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 जूनियर डिविजन के तिसरे मुकाबले में आज सुबह टॉस जीतकर रॉयल टाइगर जूनियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नटराज जूनियर्स के बल्लेबाजों ने 28.2 ओवर में 10 विकेट पर 153 रन बनाए। टीम के लिए उमेश ने 35, दीपांशु ने 28 और सोनू ने 22 रनों की पारी खेली।
रॉयल टाइगर जूनियर्स की ओर से गेंदबाज आदर्श ने 4 और प्रतीक राज ने 3 विकेट लिया ।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल टाइगर जूनियर्स ने आसानी से 25वें ओवर में हीं 3 विकेट गंवा कर 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। रॉयल टाइगर जूनियर्स के बल्लेबाज आर्यन ने शानदार 90 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 6 चौके लगाये। ओपनर बल्लेबाज प्रतीक राज ने भी 51 रनों की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली। आर्यन और प्रतीक की बीच चौथे विकेट के लिए 140 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत आज के मैच में रॉयल टाइगर जूनियर्स ने नटराज जूनियर्स को 7 विकेट से हराया।
-------------------
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉयल टाइगर जूनियर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रतीक राज को अंपायर संजय श्रीवास्तव जी द्वारा प्रदान किया गया।
-------------------
शनिवार को जूनियर डिविजन का चौथा मैच राइजिंग स्टार जूनियर्स और रॉयल टाइगर जूनियर्स के बीच खेला जाएगा ।