लक्ष्य का पीछा करते हुए तुरुप का इक्का साबित हुए विराट कोहली, फिर दिखा श्रेयस अय्यर का जादू

Updated on 05-03-2025
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में चौथी जीत है। इससे पहले रोहित शर्मा की सेना ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। अब भारतीय टीम का सामना फाइनल में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा। यह मैच दुबई में नौ मार्च को खेला जाएगा।

शुरुआत में गंवाए विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों विकेट 43 के स्कोर पर गंवा दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा तीन बार मिले जीवनदान को भुनाने में नाकाम रहे और 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले ड्वार्शुईस ने शुभमन गिल को बोल्ड किया था। वह सिर्फ आठ रन बना सके। इसके बाद मोर्चा विराट कोहली और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। 

अय्यर ने निभाई जिम्मेदारी
श्रेयस अय्यर एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी साबित हुए। उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। अबतक इस टूर्नामेंट में 30 वर्षीय बल्लेबाज ने 195 रन बनाए हैं। लगातार तीन मैचों में उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस तरह उन्होंने खुद को साबित कर दिया। अय्यर को जांपा ने ही बोल्ड किया। उनके बाद कोहली को अक्षर पटेल का साथ मिला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 रनों का पार्टनरशिप हुई।

कोहली बने दीवार
अक्षर जिस वक्त आउट हुए टीम इंडिया जीत से 87 रन दूर थी और कोहली क्रीज पर डटे हुए थे। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आए और उन्होंने किंग कोहली के साथ 47 रनों की पार्टनरशिप की। अनुभवी बल्लेबाज को जांपा ने अपना शिकार बनाया। वह 84 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका वनडे में 74वां अर्धशतक है। इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 24वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। दिग्गज खिलाड़ी ने 58 पारियों में 23 से ज्यादा बार 50+ रन बनाए थे।

हार्दिक की भूमिका रही अहम
कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। हार्दिक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत के जीत के बेहद करीब ले आए। जब टीम को जीत के लिए छह रन बनाने की जरूरत थी, तभी हार्दिक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। 

हार्दिक ने 24 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत इसके साथ ही लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले टीम 2017 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रही थी। राहुल 34 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि जडेजा भी दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि बेन ड्वारशुइस और कूपर कोनोली को एक-एक विकेट मिला।

भारत को मिला था 265 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 73 रनों की दमदार पारी की बदौलत भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। इस नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम चार स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

स्पिनर्स ने पांच से ज्यादा की इकोनॉमी से की गेंदबाजी
स्पिनर्स के खिलाफ कंगारुओं ने कुल 34 ओवर खेले। इस दौरान टीम ने पांच विकेट खोए और 176 रन बनाए। वहीं, दो ओवर मेडन रहे। धीमी गति के गेंदबाजों ने इस मैच में लगभग पांच से ज्यादा की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। कुलदीप यादव (5.50), अक्षर पटेल (5.37), रवींद्र जडेजा (5.00) और वरुण चक्रवर्ती  (4.90) कहर बनकर टूटे। 

ऑस्ट्रेलिया ने बरकरार रखा 5+ का रन रेट
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट तो खोए लेकिन शुरुआती पांच ओवर को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने पांच से ज्यादा का रन रेट बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत को शमी ने कोनोली को आउट कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ साझेदारी जमाई। स्मिथ एक छोर से पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने रन गति का भी ध्यान रखा। हालांकि, दूसरे छोर पर विकेट भी गिरते रहे। 

स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी की। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहे। जब कैरी खेल रहे थे तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 के करीब स्कोर खड़ा कर लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, लेकिन भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही। 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, PHF को सता रहा यह डर

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) चाहता है कि एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) भारत में 27 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए उसके दल…
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, PHF को सता रहा यह डर
खेल

4000 बॉलर पटना पहुंचे, बिहार क्रिकेट में कुछ बड़ा होने वाला है!

Bihar Cricket Association: बिहार प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच पटना में बीसीए ने गेंदबाजों की खोज कर…
4000 बॉलर पटना पहुंचे, बिहार क्रिकेट में कुछ बड़ा होने वाला है!
खेल

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025…
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
खेल

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, लेकिन वनडे में खेलना रखेंगे जारी

SPORTS NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ और पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनका…
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, लेकिन वनडे में खेलना रखेंगे जारी
खेल

IPL की तर्ज पर BPL में छक्के बरसाते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी

Bihar Premier League: बिहार क्रिकेट के लिए 2025 एक सुनहरा साल होने जा रहा है, क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन IPL की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रही…
IPL की तर्ज पर BPL में छक्के बरसाते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी
खेल

उसकी ऐतिहासिक उपलब्धि...', IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी के चाचा राजीव सूर्यवंशी ने दी बधाई

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के जरिए बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में किसी भारतीय के जरिए लगाया गया सबसे तेज शतक है. उनकी इस…
उसकी ऐतिहासिक उपलब्धि...', IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी के चाचा राजीव सूर्यवंशी ने दी बधाई
खेल

अजिंक्य रहाणे ने धोनी के लिए लगाई गौतम गंभीर वाली फील्ड, यूं थाला पर डाला दबाव, अगले ओवर में हो गए आउट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में बीते शुरक्रवार को खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एकतरफा जीत…
अजिंक्य रहाणे ने धोनी के लिए लगाई गौतम गंभीर वाली फील्ड, यूं थाला पर डाला दबाव, अगले ओवर में हो गए आउट
खेल

PSL के ओपनिंग मैच से पहले इस्लामाबाद के टीम होटल में लगी आग, खिलाड़ी भी थे मौजूद

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 का आगाज शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को हो गया है। सीजन के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर…
PSL के ओपनिंग मैच से पहले इस्लामाबाद के टीम होटल में लगी आग, खिलाड़ी भी थे मौजूद
खेल

6 में से 5 मुकाबले हारकर भी CSK कैसे कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई? समझें पूरा खेल

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार संघर्ष का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसके होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में आठ विकेट से एकतरफा शिकस्त दी।…
6 में से 5 मुकाबले हारकर भी CSK कैसे कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई? समझें पूरा खेल
खेल