SHEOHAR; ईद पर्व के अवसर पर राजद टीम के द्वारा विभिन्न गांव का दौरा किया गया प्रखंड राजद अध्यक्ष शिवहर विश्वनाथ गुप्ता मधुकर ने कहा कि ईद महान पर्व है शरीर पर नियंत्रण कर नेक दिल से अल्लाह तक पहुंचने का कठिन तपस्या इस अवसर पर एक दूसरे से मिलने का जो आनंद है वह अद्भुत है हम लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद एवं बधाई दिया इस अवसर परउमेश नारायण शाह मुखिया माली पोखारभिंडा बिकाऊ राय मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नियाज अहमद मोहम्मद मंसूर अहमद संजय पंडित रामचंद्र प्रसाद गुप्ता मोहम्मद तमन्ना भाग लिया