SHEOHAR;नटराज जूनियर्स ने एलेवेन स्टार जूनियर्स को 53 से हरा कर फाइनल में किया प्रवेश
शतकीय पारी खेलने वालेकुम नटराज जूनियर्स के बल्लेबाज दिपांशु बने मैन ऑफ द मैच ।
107रन, 72 गेंद, 10 चौके, 8 छक्के
Today sheohar news
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 अंडर-16 जूनियर डिविजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज सुबह टॉस जीतकर नटराज जूनियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नटराज जूनियर्स की टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज दिपांशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 107 रनों की शतकीय पारी खेली। बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
एलेवेन स्टार जूनियर्स के गेंदबाज सार्थक ने फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवेन स्टार जूनियर्स की पूरी टीम 25वें में हीं 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से नटराज जूनियर्स ने यह सेमीफाइनल मैच 53 रनों से जीत लिया।
नटराज जूनियर्स के गेंदबाज अभिनव आनंद ने 4 विकेट लिया।
इस जीत के साथ नटराज जूनियर्स की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी, जहां 4 जनवरी को दूसरे सेमीफाइनल में जितने वाली टीम से फाइनल मैच खेला जाएगा। कल 3 जनवरी को जूनियर डिविजन का दूसरा सेमीफाइनल भारती जूनियर्स और रॉयल टाइगर जूनियर्स के बीच खेला जाएगा।
आज पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नटराज जूनियर्स के शतकवीर बल्लेबाज दिपांशु को प्रदान किया गया।