SHEOHAR*मातृ एवं शिशु अस्पताल, शिवहर का पुनः लोकार्पण करवा कर चेतन आनंद ने रचा इतिहास : विजय विकास*
Today sheohar news
जदयू के प्रदेश सचिव सह रीगा विधान सभा प्रभारी एवं जदयू के मुखर वक्ता एवं मुख्य प्रवक्ता विजय विकास ने कहा कि मातृ एवं शिशु अस्पताल का पुनः लोकार्पण करवा कर शिवहर के माननीय विधायक चेतन आनंद ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र में लोक, तंत्र से पहले आता है और लोक भावना एवं लोक जन सरोकार हेतु कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता रही है।
विजय विकास ने कहा है कि अगर नेतृत्व क्षमता लोक कल्याण हेतु संकल्पित है तो राह में आई हर बाधा से भी टकराकर लोकहित को सर्वोपरि मानकर निरंतर प्रयास कर लोक कल्याणकारी कार्यों को संपादित किया जा सकता है।
मातृ एवं शिशु अस्पताल का पुनः लोकार्पण इसी दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
विजय विकास ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों ने अपने निजी स्वार्थ हेतु मातृ एवं शिशु अस्पताल को बंद कराकर शिवहर के एक रोड विशेष को मृत प्रायः कर देना चाहता था, पर उनलोगों के नापाक इरादों और उनके मंसूबे को शिवहर की जनता ने आड़े हाथों लेते हुए शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन , शिवहर के विधायक चेतन आनंद एवं शिवहर के माननीय सांसद लवली आनंद तक मातृ एवं शिशु अस्पताल बंद कर अन्यत्र शिफ्ट कर दिए जाने का विरोध जताया एवं नेता त्रय को परिसर का भौतिक निरीक्षण करवा कर जनहित में मातृ एवं शीश अस्पताल को परिसर में स्थित तीन मंजिला डायग्नॉस्टिक सेंटर में चालू कराने की मांग की ।
विजय विकास ने कहा कि मातृ एवं शिशु अस्पताल के पुनः लोकार्पण से शिवहर सहित आस पास के गांव एवं इलाकों में हर्ष का माहौल छा गया है।
विजय विकास ने कहा कि अगले एक साल में शिवहर विकास की नई इबारत विधायक चेतन आनंद के नेतृत्व में लिखेगा।
एक सवाल के जवाब में विजय विकास ने कहा कि अगर पिछले 4 वर्षों की चेतन आनंद का कार्यकाल में हुए व्यापक विकास को पैमाना माना जाए तो निश्चित रूप से 2025 के विधान सभा चुनाव में चेतन आनंद लोगों की पहली पसंद होंगे।