SHEOHAR: मैट्रिक व इंटर में सफल हुय सभी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित..
सरस्वती कोचिंग सेंटर बजरंग चौक कुअमा, पिपराही शिवहर
Today SHEOHAR news
शिवहर | पिपराही प्रखंड क्षेत्र के कुअमा मे सरस्वती कोचिंग सेंटर में सोमबार को मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 65 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 65 को मोमेंटो एवं आंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र साक्षी मिश्रा 356 शुभम कुमार 414 अंक, मोहित कुमार को 310 अंक, अभिषेक कुमार को 348 अंक, लड़की में अंजलि मिश्रा 376 अंक, साक्षी कुमारी 357 अंक, निधि कुमारी को 389 अंक, काजल कुमारी को 323 अंक प्राप्त कर संस्थान एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नूतन माला सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा , विशेष अतिथि निरज श्रीवास्तव व अभिनाश सर और कृष्णा सर, प्रखंड अध्यक्ष रंधीर कुमार जायसवाल, निरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभाओ के समान से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
मौके पर उपस्थित कोचिंग संचालन उदय सर, ध्रुव जायस्वाल, रंजय पंडित, सरपंच पवन यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश महतो, विकाश यादव, विकाश श्रीवास्तव, मनीष, विजय सिंह,जयमंगल महतो व ग्रामीण महजुद् रहे..