SHEOHAR; जीविका के डीपीएम ने कृषि उद्यमी केंद्र का किया उद्घाटन,
किसानों को मिलेगी कृषि तकनीक की जानकारी
Today sheohar news
शिवहर/तरियानी प्रखंड के सलेमपुर, पंचायत में - पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय एवं जीविका के डीपीएम गुलाम कौसर ने शुक्रवार को कृषि उद्यमी केंद्र का उद्घाटन किया, यह केंद्र किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के साथ साथ व्यवसायिक कौशलों से लैस करने में मदद करेगा। यह केंद्र क्षेत्र के किसानों को उनकी आय में वृद्धि करने और उनकी जीवनशैली में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कृषि उद्यमी केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर डीपीएम ने कहा, "यह केंद्र किसानों को बाजार दर पर खाद एवं बीज उपलब्ध करायेगा , किसानों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने में मदद करेगा और उन्हें व्यावसायिक कृषि की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
कृषि उद्यमी केंद्र के मुख्य फायदे हैं: सिजेंटा फाउंडेशन के आदित्य पांडे ने कहा कि अब तक शिवहर ज़िले में कुल 41 केंद्रों का उदघाट्न हो चुका है जो अलग पंचायतों में सेवा प्रदान कर रहा है।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार ने कहा कि तरियानी प्रखंड में कुल 16 कृषि उद्यमी केंद्र का संचालन किया जाना है जिसमें से अब तक 13 पंचायतों में संचालन को चुका है।
केंद्र के संचालन से एक ओर उद्यमी दीदी को रोजगार प्राप्त हुआ है तो दूसरी ओर किसानों को भी खाद बीज के साथ साथ तकनीकी जानकारी प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने कहा कि यह केंद्र उनके लिए एक वरदान है और इससे उन्हें अपनी आय में वृद्धि करने में मदद मिलेगी।
कृषि उद्यमी केंद्र का उद्घाटन जीविका की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए काम कर रही है।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय,ब्रजकिशोर कुमार,चुन्नी कुमारी,रणधीर कुमार,राधा देवी,हिमांशु कुमार,प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, प्रबंधक कृषि अनिल कुमार प्रबंधक सामुदायिक वित्त,सामुदायिक समन्वयक समा प्रवीण,कार्यालय सहायक अमृतेश कुमार राजेश कुमार मौजूद थे।