SHEOHAR: डीपीआर तैयार ,शिवहर बाजार होकर ही बनेगा बाईपास
Today sheohar news
एमएलसी फारुख शेख ने विधान परिषद में फतहपुर मठ से बसहिया राम होते हुए हरनाही से सुंदरपुर खरौना के समीप शिवहर मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर जोड़ने हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित किया गया था।
इसे सरकार ने अस्वीकृत कर दिया। जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। एक बालू मंडी से पिपराही लचका पुल के समीप पिपराही शिवहर को जोड़ने की योजना की सरकार ने सहमति दे दी थी विगत पांच वर्षों से अधिक गुजर जाने के राशि का आवंटन नहीं मिला है। फारुख शेख ने पूछा बाईपास सड़क निर्माण बनेगा। बनेगा तो कब तक।
जिस पर सरकार ने विधान परिषद में बताया कि एन एच104 जो चकिया से भीठामोर तक जाती है । जिसका फाॅर लेन सड़क निर्माण कार्य होना है डीपीआर तैयार हो चुका है। जिस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जो सड़क शिवहर बाजार होकर गुजरेगी। शिवहर बाजार में बनने वाले सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।