SHEOHAR* बिरसा मुण्डा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस
Today sheohar news
नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत,शिवहर के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस ।
बिरसा मुण्डा का जयंती शहीद उधम सिंह नेहरू युवा क्लब के नेतृत्व में ताजपुर स्थित आदर्श एजुकेशन कोचिंग सेंटर में मनाया गया। जिसके तहत पद यात्रा,स्वच्छ्ता कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का। आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता शिवहर प्रखंड प्रमुख छोटे कुमार साह ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार ने प्रमुख प्रतिनिधि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
छोटे साह ने युवाओ को पौधारोपण अभियान में लगाये गये पौधों की ज़िम्मेदारी लेने की लोगों से अपील की , पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर, परिवार ,मोहल्ले में सभी को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छ्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के मुहिम में सभी को जागरूक होना पड़ेगा मेरा भारत स्वच्छ्ता के क्षेत्र में पूरे विश्व मे अव्वल बने।
वहीं समाजसेवी श्री पप्पू राय ने कहा कि बिरसा मुंडा को राष्ट्रीय नायक मानने में बहुत ज्यादा समय लग गया. बहुत ही कम उम्र में बिरसा मुंडा ने इतिहास रच दिया. 15 नवंवर, 1875 को उलिहातु में उनका जन्म हुआ था.
शिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि धरती बाबा, महानायक और भगवान. बिरसा मुंडा को ये तीनों नाम यूं ही नहीं मिले. अंतिम सांस तक अंग्रेजों से अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले और प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले बिरसा मुंडा की आज जयंती है. देश में आज इनकी जयंती को जनजाति गौरव दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक अनिल कुमार राम ने कहा कि जिस प्रकार बहुत कम उम्र में मात्र 25 वर्ष ही जीवित रहे। भगवान बिरसा मुंडा ने जल,जंगल और जमीन को बचाये रखने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग जारी रखा। इनसे हमलोगों को प्रेरणा लेकर देश की संपत्ति को बचाने के लिए हम युवाओ को आगे आकर देश के विकास के लिए चलाए जा रहे हरेक मुहिम में हिस्सा लेना चाहिए। हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर हुए क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी कुमारी, द्वितीय खुशी कुमारी, तृतीय सुजल कुमार परदेशिया, जिसे डायरी,कलम व औजार बॉक्स देकर सम्मानित किया गया
मौके पर छोटन कुमार,सुनील कुमार,संजीव कुमार,नंदनी कुमारी,पुतुल कुमारी,अंजलि कुमारी,अमृता कुमारी,केशव कुमार,प्रीति कुमारी,सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे।