SHEOHAR; भ्रष्टाचार पर हो निर्णायक प्रहार----आदित्य कुमार
रजिस्ट्री ऑफिस का मामला अत्यंत गंभीर
Today sheohar news
SHEOHAR--सूचना के अधिकार के तहत शिवहर में नए-नए खुलासे हो रहे हैं । इसके तहत भ्रष्टाचार के कई मसले सामने आ रहे हैं । इन सभी मुद्दों पर क्षेत्र के लोग गुस्से में हैं । अब इस मुद्दे को लेकर जिले के विकास तथा भ्रष्टाचार मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित संघर्षशील युवा अधिकार मंच के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा है कि शिवहर के लोग भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अत्यंत जागरूक हुए हैं ।
उनका कहना है कि आरटीआई के माध्यम से हो रहे खुलासों पर जिला प्रशासन अभिलंब कार्रवाई करे। आदित्य कुमार कहते हैं कि शिवहर के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। अभी रजिस्ट्री ऑफिस का मामला सामने आया है इसके अलावा विभिन्न अंचलों में भूमि से संबंधित सभी विभागों में भ्रष्टाचार की बात सामने आती रहती है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आम लोग बेचैन हैं। श्री कुमार का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जिले के युवा इस मुद्दे पर संघर्ष का रूप अख्तियार करेंगे।
गौरतलब है कि अभी हाल में आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने द्वारा लगाए गए सूचना के अधिकार के तहत यह बात सामने आया है कि जमीन रजिस्ट्री के लिए मिनिमम वैल्यू रजिस्टर्ड (एम वी आर) का 6 प्रतिशत मुद्रांक शुल्क और 2 प्रतिशत निबंधन शुल्क निर्धारित है।
इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। और सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि शिवहर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। यह अनुकूल समय है भ्रष्टाचार के समूल नाश का तथा भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने का। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि किसी भी काम के लिए रिश्वत ना दें। विभाग में जो भी पैसा दें उसका रशीद जरूर लें। भ्रष्टाचार के खिलाफ आम जनमानस गुस्से में हैं। दरअसल शिवहर बिहार का अत्यंत पिछड़ा जिला है। लेकिन अब तक विकास से कोसों दूर है। इसका बड़ा कारण विभिन्न विभागों में फैला भ्रष्टाचार है।