Today sheohar news!भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में वह तीन रन और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हुए। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन हिटमैन अपना विकेट तोहफे के रूप में दे दिया। इस पूरी सीरीज में उनकी कहानी कुछ इस तरह की ही रही है। एडिलेड और गाबा में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और फ्लॉप रहे थे। ऐसे में उन्होंने खुद को ओपनिंग के लिए प्रमोट किया, लेकिन यहां भी फेल रहे। कमिंस ने मेलबर्न में दूसरी पारी में उन्हें स्लिप में मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। भारत की पहली पारी के दौरान भी कमिंस ने उन्हें दूसरे ओवर में कैच आउट कराया था। तब रोहित खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे।केएल राहुल, जो पिछले दो मैचों में ओपनिंग कर रहे थे, उन्हें दोनों पारियों में तीसरे नंबर पर भेजा गया। दोनों ही पारी में उन्हें भी कमिंस ने आउट किया। दूसरी पारी में तो कमिंस ने रोहित-राहुल दोनों को एक ही ओवर में आउट किया। पारी के 17वें ओवर में कमिंस ने पहली गेंद पर रोहित को आउट करने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को ख्वाजा के हाथों स्लिप मे ही कैच कराया। राहुल खाता नहीं खोल सके।