60 लाख के भुगतान के बदले में मांगे गए थे ये रुपये
योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत अजय कुमार पर तीन लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. बताया जाता है कि एक ठेकेदार संतोष कुमार यादव ने कल्याणपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया था. निर्माण कार्य के बाद पहली किस्त में 60 लाख रुपये का भुगतान होना था. इस 60 लाख रुपये के भुगतान के बदले में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी.
किराए के मकान से अजय कुमार को किया गया गिरफ्तार
ठेकेदार संतोष कुमार यादव का कहना है कि पूरी योजना तीन करोड़ की थी, जिसमें से प्रारंभिक भुगतान किया जाना था. प्रथम किस्त में 60 लाख रुपये की निकासी होनी थी. इसी के लिए कार्यपालक अभियंता की ओर से घूस मांगा जा रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से कर दी. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर राजा बाजार स्थित किराए के मकान से कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. संतोष यादव से दो लाख रुपया लिया जा रहा था.
निगरानी के डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि मामले का सत्यापन करते हुए छापेमारी की गई. मोतिहारी के राजा बाजार स्थित किराए के मकान से अजय कुमार को दो लाख रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता के सीवान स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. अजय कुमार से पटना में पूछताछ होगी. उसके बाद निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.