दो महीने पहले तय हुई थी शादी
कार में मौजूद दूल्हा और उसकी साली एवं साले ने लड़की को ले जाने से रोकना चाहा लेकिन वे असफल रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो महीने पहले यह शादी तय हुई थी. रविवार की रात्रि बारात दुल्हन के घर गई. मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह भी हुआ. सोमवार की सुबह दुल्हन की विदाई हो गई लेकिन रास्ते में हुई इस घटना से खुशी का माहौल गम में बदल गया.
जानकारी के अनुसार, दूल्हा असम में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. शादी के लिए मामा घर (सहाजितपुर के पिपरपाती गांव) आया था. बचपन से ही दूल्हा अपने मामा के घर पर ही रहता था. मामा के घर से ही बारात जनता बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में गई हुई थी. अब घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद परिजनों ने सहाजितपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों ने पुलिस को जो आवेदन दिया है उसमें दूल्हा-दुल्हन की विदाई कराकर घर लाने वाले ड्राइवर की भूमिका को संदेहास्पद बताया है. ड्राइवर ने कार को सुनसान सड़क पर रोक दी. इस दौरान चार की संख्या में लोग आए और दुल्हन को उठाकर लेकर चले गए.
दुल्हन को किया गया बरामद... होगी पूछताछ
इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि ड्राइवर और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. काफी खोजबीन के बाद दुल्हन को बरामद कर लिया गया है. दुल्हन के बयान से सब कुछ साफ होगा. दूसरी ओर पुलिस इस पूरे मामला को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है.