Today sheohar news: भाभी की बहन से शादी न होने से नाराज युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। युवक भाभी की बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर भाभी के साथ भी मारपीट की और उसकी बहन की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा के होडल स्थित हसनपुर थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि मैडौली गांव निवासी काजल ने दी शिकायत में कहा कि वे पांच बहन हैं और एक छोटा भाई है। उसकी शादी मैडौली गांव निवासी अनिल के साथ हुई है व बाकी चार बहनें भी शादीशुदा हैं। उसकी छोटी बहन आंचल की शादी 26 नवंबर को हुई थी। उस शादी में उसकी बहन अंजली भी आई हुई थी।