भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके चलते यहां के लोगों की जिंदगी दहशत के साथ गुजर रही है। डर बना रहता है कि कहीं हमला न हो जाए। इन सबके बीच घर के पुरुषों ने महिलाओं और बच्चों को बंकरों के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है। उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर कैसे इनका उपयोग करके जान बचाई जा सकती है।
भारतीय अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी
इस बीच, पाकिस्तान की ओर से उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर भारतीय अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने नौगाम सेक्टर, उड़ी सेक्टर, केरन और तंगधार सेक्टर में शुक्रवार देर रात फायरिंग की। इससे लोगों में डर का माहौल है। एक सैन्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार छोटे हथियारों से हमारे इलाके में फायरिंग कर रहा है। भारतीय सेना के जवानों द्वारा भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच, अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है।