फॉर्म में लौटते ही एमएस धोनी के डरावने 'भूत' ने कर दिया गजब, सिर्फ माही नहीं, पूरी सीएसके डर से कांप गई!
Updated on
12-04-2025
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग में सुनील नरेन को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ा भूत माना जाता है। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के गौतम गंभीर कप्तान थे तो वह इस हथियार का इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ करते थे और धोनी इतने परेशान होते कि जल्दी आउट हो जाते। आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से आफत लाने वाले स्पिनर सुनील नरेन ने एक बार फिर से खुद को बल्लेबाजों के लिए बीस साबित करते हुए अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में जिस तरह से ध्वस्त किया, वह काबिले तारीफ है। इस हार से सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर मुश्किल बढ़ गई है।
सुनील नरेन ने एमएस धोनी को फंसाया, गौतम गंभीर के अंदाज में रहाणे ने लगाई थी फील्ड नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने धोनी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया, जबकि माही एक बार फिर कोई शॉट उनके खिलाफ नहीं खेल सके। यहां पिछले सीजन सीएसके में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर के अंदाज में फील्डिंग लगाई थी। उनका यह प्लान काम भी कर गया। यह सब आईपीएल 2025 के 23वें मैच में हुआ जब नरेन एंड कंपनी के सामने पांच बार की चैंपियन टीम महज 103 रनों पर सिमट गई।
केकेआर के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं सुनील नरेन नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। आईपीएल 2018 से अब नरेन को 99 मैचों में 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच मिल चुका है। जब बात केकेआर के लिए यह अवॉर्ड जीतने की आती है, नरेन का कोई सानी नहीं है। उन्होंने केकेआर के लिए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है, जो सबसे ज्यादा है। आंद्रे रसेल 15 बार ऐसा कर चुके हैं। 36 साल के इस गेंदबाज ने 181 आईपीएल मैचों में अब तक 25.46 की औसत के साथ 185 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
सीएसके खिलाफ सुनील नरेन बन जाते हैं भूत, अब तक कर चुके हैं 26 शिकार आईपीएल एक निर्मम खेल है जहां पर स्पिन गेंदबाजों को छक्का मारने के लिए विशेषकर टारगेट किया जाता है। युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधरों की गेंदबाजी पर जहां इस लीग में अब तक 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, वहीं नरेन ने सिर्फ 175 छक्के ही खाए हैं। सुनील नरेन ने सीएसके के खिलाफ अब तक 26 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के लिए काल साबित होते हैं सुनील नेरन नरेन का जादू केवल सीएसके पर ही नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ भी खूब चलता है। टी20 क्रिकेट में धोनी ने इस मिस्ट्री गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 52 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और औसत सिर्फ 16 की रही है।
चेन्नई पर कहर बरपाने के बाद क्या बोले सुनील नरेन मैच के बाद नरेन ने कहा- मैं अपनी ताकत पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं। बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं, लेकिन अगर आप उन पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आप पहले से ही दबाव में आ जाते हैं। आप अभ्यस्त हो जाते हैं और जितनी जल्दी हो सके तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं। आप देखते हैं कि पावरप्ले में क्या होता है और टीम की मदद करने की कोशिश करते हैं। यह बहुत सीधी बात है कि आपका काम टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना है। कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) चाहता है कि एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) भारत में 27 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए उसके दल…
Bihar Cricket Association: बिहार प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच पटना में बीसीए ने गेंदबाजों की खोज कर…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025…
SPORTS NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ और पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनका…
Bihar Premier League: बिहार क्रिकेट के लिए 2025 एक सुनहरा साल होने जा रहा है, क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन IPL की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रही…
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के जरिए बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में किसी भारतीय के जरिए लगाया गया सबसे तेज शतक है. उनकी इस…
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में बीते शुरक्रवार को खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एकतरफा जीत…
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 का आगाज शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को हो गया है। सीजन के पहले मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर…
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार संघर्ष का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसके होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में आठ विकेट से एकतरफा शिकस्त दी।…