Akash Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप को लेकर आकाश यादव ने मंगलवार (27 मई, 2025) को मीडिया के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने जो भी देखा है सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखने को मिला है.
आकाश यादव ने कहा, "एक लड़का-लड़की जब एडल्ट हों और वे खुद बोलें तो ज्यादा अच्छे से बात आएगी. दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा."