50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग
विशेष निगरानी इकाई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कौशल किशोर सिंह नामक एक परिवादी ने बीते 26 मई को विशेष निगरानी इकाई से लिखित शिकायत की थी कि जहानाबाद जिला शिक्षा कार्यालय का प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव उनके बकाए वेतन और भविष्य निधि के भुगतान के लिए उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है
निगराईं टीम ने इस शिकायत के सत्यापन में आरोप को सही पाया. सूत्रों ने बताया कि सत्यापन के क्रम में जब निगरानी के एक अधिकारी ने लक्ष्मण यादव से बात की तो उसने कहा कि जब तक रिश्वत की रकम का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक बकाए वेतन और भविष्य निधि का भुगतान नहीं होगा. इस शिकायत के सत्यापन के बाद विशेष निगरानी इकाई पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया और उसे जहानाबाद के रवाना कर दिया गया.
मंगलवार को जैसे ही कौशल किशोर ने प्रधान सहायक लक्ष्मण यादव को रिश्वत के रूप में 50 हजार की रकम दी, वैसे ही वहां घात लगाए विशेष निगरानी इकाई की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.
विशेष निगरानी इकाई ने की लोगों से अपील
विशेष निगरानी इकाई ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई लोक सेवाक काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत विशेष निगरानी इकाई के फोन नंबर- 0612-2506253 और मोबाईल नंबर 9431800122 या 9431800135 पर दर्ज कराई जा सकती है. ऐसी शिकायतों पर विशेष निगरानी इकाई तत्काल कार्रवाई करेगी.