लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में इस वक्त रणवीर सिंह सबके आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। उनका 2 वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है, जिनमें से एक ट्रडिशनल और दूसरा वेस्टर्न लुक में है। रणवीर ने अपने दोनों स्टैच्यू के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। हालांकि, उनकी तस्वीरों को देखकर ये बता पाना काफी मुश्किल है कि कौन असली है और कौन नकली। रणवीर ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर किया है जिसपर दीपिका पादुकोण ने शानदार रिएक्शन दिया है।
रणवीर ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'बड़े होते हुए, मैं दुनिया के कुछ फेमस पर्सनैलिटीज़ और अहम लोगों के साथ अपने माता-पिता की पुरानी फोटो देखकर मैं दीवाना हो गया था, फिर मुझे लगा कि वो लंदन के फेमस मैडम तुसाद में मोम की स्टैच्यू थीं। उस पुराने म्यूजियम का आकर्षण मेरे साथ रहा। मैं अभिभूत हूं कि मेरा फिगर दुनिया के शानदार पर्सनैलिटीज़ के साथ यहां मौजूद है। एक कभी न भूलने वाला पल, जो मुझे मेरा मैजिकल सिनेमा जर्नी पर सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसने मुझे इस पल तक पहुंचाया है।'
दीपिका ने रणवीर के पोस्ट पर लिखा- अब मेरे पास 3 रणवीर
रणवीर की इस खुशी के पल में उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण भी शरीक हैं। दीपिका ने रणवीर की तस्वीर पर लिखा है, 'अब मेरे पास तुम तीन हो।' वहीं टाइगर श्रॉफ ने लिखा है- वॉव, लव यू ब्रो। रणवीर के इस पोस्ट पर अनिल कपूर ने फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर उनके लिए अपना प्यार जताया है।
रणवीर सिंह की साली साहिबा ने कही ये बात
वहीं रणवीर सिंह की साली साहिबा ने अनीशा पादुकोण ने लिखा है- अपना टाइम आ गया। विजय वर्मा ने लिखा- फाइनली अब हर कोई बाबा तक पहुंच सकता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर इस साल करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे। रणवीर इन दिनों 'डॉन 3' पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा रणवीर अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में भी दिखाई देंगे।