भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक शो में शामिल हुई. इस शो में आम्रपाली दुबे ने पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. शो के दौरान आम्रपाली दुबे से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया. इस पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अगर शादी करुंगी, लेकिन मैं वैसी शादी करना चाहतीं हूं, जिसके बारे में पूरी दुनिया को जानकारी हो.
इस शो में बातचीत के दौरान आम्रपाली दुबे एंकर से कहती हैं कि मुझे लगता है अनंत अंबानी से एक दो ज्यादा ही फंक्शन करूंगी, फिर भोजपुरी एक्ट्रेस हंसने लगती हैं. एंकर और आम्रपाली दुबे के बीच बातचीत होती है और वह कहती हैं कि मैं उनके ही वेडिंग प्लानर को कह दूंगी, किडनी का बता देना कितना मिल सकता है. इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कहती हैं कि किडनी में भी खर्च पूरा नही होगा. हालांकि, इस शो में ये फनी बातचीत है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की आम्रपाली दुबे टॉप एक्ट्रेस हैं. उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. आम्रपाली दुबे की फिल्मों और गानों की जितनी चर्चा होती है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा पर्सनल लाइफ के बारे में होती है.