बताया जाता है कि रविवार की रात बाइक सवार दंपती एकंगरसराय स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. दोनों बदमाशों ने पहले महिला के पति के साथ मारपीट की. 50 हजार नकद के साथ कुछ आभूषण को भी लूट लिया. महिला ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप भी किया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. डीएसपी गोपाल कृष्ण और इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. पीड़ित दंपती को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस्लामपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में रेप और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को मेडिकल जांच के लिए महिला पुलिस अभिरक्षा में सरकारी अस्पताल भेजा गया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शोभा बिगहा गांव का रहने वाला कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पुलिस पर किया गया हमला
बताया जाता है कि रविवार की रात की घटना है लेकिन सोमवार को इसके बारे में पुलिस की ओर से कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई. सोमवार की रात जब पुलिस दूसरे आरोपी बबलू को पकड़ने के लिए जहनपुर गांव में छापेमारी करने गई तो गांव वालों ने हमला कर दिया. पुलिस पर हमले के बाद इस पूरे मामले का पता चला.
हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हमले के बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोप यह है कि पुलिस ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की. पीड़ित परिवार को चुप रहने के लिए कहा गया था.