हाथों में मेहंदी से लिखा- ऑपरेशन सिंदूर
महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी से 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखा. कई महिलाओं ने कमल का फूल बनाकर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के प्रति अपना आभार जताया. इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने यह साफ बताया कि देश को ठेस पहुंचाने वाले आतंकवादियों को मोदी सरकार और सेना ने करारा जवाब दिया है.
सैनिकों ने आतंकवादियों को सबक सिखाया'
असगरी खातून और उत्तम देवी जैसी महिलाओं ने कहा, "हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है, जिन्होंने हमारे सिंदूर को लूटने की कोशिश की थी. अब जब ऐसे साहसी प्रधानमंत्री हमारे रोहतास जिले में आ रहे हैं तो यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. हम मेहंदी रचाकर उनका स्वागत कर रहे हैं."
इस मौके पर बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि वीर भूमि रोहतास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन गौरव का विषय है. उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया. आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. आज जब वे हमारे जिले में आ रहे हैं तो हिंदू-मुस्लिम महिलाओं का यह सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम एकता और सद्भाव की मिसाल है.
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिले में लगभग तैयारी पूरी हो गई है. जिला प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर है. लगातार वाहनों की जांच हो रही है. सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि कहीं से कोई गड़बड़ी न हो.