बरेली में सगाई के बाद कानूनगो के बेटे ने मंगेतर को प्री वेडिंग शूट के बहाने से उत्तराखंड लेकर जबरन संबंध बनाए। फिर पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी के लालच से रिश्ता तोड़ दिया। लड़की के परिवार से 40 लाख रुपये दहेज की बात कही। पीड़ित युवती ने आईजी से शिकायत की तो आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कैंट थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि उसकी सगाई 24 नवंबर 2024 को सुभाषनगर क्षेत्र के निवासी कानूनगो के बेटे से हुई थी। तीन मार्च 2025 को शादी की तारीख तय की गई। शादी के कार्ड बांटे जा चुके थे। सगाई के बाद उसका मंगेतर अपनी कार से उसे उत्तराखंड घुमाने के बहाने ले गया।
कई बार बनाए शारीरिक संबंध
आरोप है कि वहां प्री वेडिंग का हवाला देकर युवती से इच्छा के विरुद्ध कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 14 फरवरी 2025 को कानूनगो की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद युवक ने युवती से शादी करने से यह कहकर मना कर दिया कि अब पिता की जगह उसकी मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी लगने वाली है। अब वह 40 लख रुपये दहेज में लेकर किसी सरकारी नौकरी करने वाली लड़की से ही शादी करेगा।
तीन मार्च को उसकी बरात आनी थी पर मंगेतर के घरवालों ने घर में शोक का माहौल बताकर होली बाद शादी की बात कही। होली बीतने के बाद भी शादी के लिए स्पष्ट इंकार कर दिया। युवती ने आईजी से शिकायत की। उनके आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने मंगेतर ललित कुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।