आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर खुशियों का माहौल है. पोते के जन्म से परिवार के सदस्यों के चेहरे पर एक अलग रंग दिख रहा है.
लालू यादव ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल से पोते की कई कई तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पोते के जन्म से लालू परिवार कितना खुश है.
हाल के दिनों में जिस तरह से लालू परिवार ने तेज प्रताप को लेकर जो तनाव झेला उसके बाद इन तस्वीरों को देखकर यही कहा जा सकता है कि उनके लिए सिर्फ पोता नहीं आया है बल्कि ये सुकून का पल है.
लालू यादव ने चार तस्वीरें शेयर की हैं. दो तस्वीरों में दिख रहा है कि वो अपने पोते को गोद में लेकर खुश हैं. तस्वीरों में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी नजर आ रही हैं. राजश्री यादव भी दिख रही हैं.
लालू परिवार बीते सोमवार को ही पटना से कोलकाता गया था. कोलकाता में ही बच्चे का जन्म हुआ है. गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं.
लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव ने एक्स पर पिता बनने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में जय हनुमान लिखा था. दूसरी ओर रोहिणी आचार्य ने भी तस्वीरें शेयर की और बच्चे का नाम प्यार से उन्होंने टूटू रख दिया.
इस तस्वीर को रोहिणी आचार्य ने एक्स पर शेयर किया है. यह वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है. इसमें दिख रहा है कि वे ऑनलाइन ही लालू यादव से बाद कर रही हैं. बच्चे को देख रही हैं. साथ में तेजस्वी की एक और बहन भी जुड़ी हैं.