Today SHEOHAR News;पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर और कश्मीरियत की छवि पर लगे दाग की बीच कश्मीर पहुंच रहे सैलानियों का कहना है कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है, इस स्वर्ग को स्वर्ग ही रहने दो। महाराष्ट्र से आए पर्यटकों के समूह ने यहां की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए कहा कि चंद लोगों के कृत्यों की सजा पूरे कश्मीर को क्यों दी जाए? उन्होंने सभी से कश्मीर की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए एक बार यहां जरूर आने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र के पुणे से आईं मीनल ने कहा कि हमले के बाद हमने सोचा कि दौरा रद्द कर दें, लेकिन ट्रेवल एजेंट के आश्वासन के बाद हम यहां आए। अब तक हम गुलमर्ग, पहलगाम घूम चुके हैं। कहीं भी कुछ गलत महसूस नहीं हुआ। हर जगह सुरक्षित माहौल और स्थानीय लोगों का बेहद प्यार मिला। कश्मीर की मेहमाननवाजी जितनी सुनी थी, उससे कहीं अच्छी है।