राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर उठे विवाद पर अब अनुष्का के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुष्का के भाई आकाश का कहना है कि, उनका अकाउंट हैक हो गया था। मेरी बहन का चरित्र हनन कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था, इसलिए मुझे उन्हें जवाब देना है। अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है। अनुष्का यादव का जो भी निर्णय होगा हम मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे।
अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह निजता का मामला है। यह एक पुरुष और एक महिला का मामला है। बेहतर होगा कि वे दोनों इस बारे में बात करें। हमारी बहन के मान सम्मान पर जो लगातार हमला कर रहे हैं। हम उनको जवाब देंगे।
बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें'
आकाश ने राजद प्रमुख से अपील करते हुए कहा, मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को खत्म करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है। जो आदमी अपने भाई को सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसे अब पार्टी से निकाल दिया गया है। आकाश यादव ने कहा कि हम संपत्ति की जांच मांग करते हैं। किस पर कितने मुकदमे दर्ज हैं। भगवान की लाठी में आवाज नहीं दर्द है। दर्द मिलेगा।
तेज प्रताप बोले- मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इससे पहले आज सोशल मीडिया पर अपने भाई और भतीजे की तस्वीर शेयर करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
तेज प्रताप के अकाउंट से हुए इस पोस्ट ने मचा दिया था घमासान
24 मई को तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से अकाउंट से पोस्ट शेयर किया गया। इसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ दिख रहे थे। इसमें लिखा गया था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं....? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे। हालांकि, यह पोस्ट तेज प्रताप यादव के अकाउंट से डिलीट कर दिया गया। लेकिन, सियासी गलियारे से लेकर आम युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।