मामला जो भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को जवाब देते हुए अक्षरा सिंह ने मंच से ही कहा, "चंद लोगों को पीछे कीड़ा काट रहा है. मैं चाहती हूं सुनो… अगर इतना बल रखते हो तो सामने आओ. कलेजा लेकर आई हूं. हल्के में नहीं लेना अक्षरा सिंह को… ऐसे ही शेरनी का नाम गड़गड़ा नहीं रही हूं. इधर आओ… सामने आओ सामने… पीछे से तो कुत्ते भौंक कर निकल जाते हैं."
बखोरापुर गांव में पहुंचीं थीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह पिछले रविवार को हिंदू नव वर्ष के दौरान आरा के बखोरापुर गांव पहुंचीं थीं. कार्यक्रम भी सही ढंग से चल रहा था. वे अपने साथी सिंगर के साथ मंच पर थीं. इसी दौरान दर्शकों में से किसी ने पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग शुरू कर दी. अपनी ओर इशारा करते हुए बुलाने लगे जिसके बाद बात बिगड़ गई.
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं पवन अक्षरा
बता दें कि पवन सिंह आरा के ही रहने वाले हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों की कई फिल्में हिट भी रही हैं. दर्शक इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते थे. लोग कहते हैं कि पवन और अक्षरा काफी समय तक रिलेशनशिप में भी थे. दोनों के बीच नजदीकी इतनी हो गई थी कि भोजपुरी फिल्मी इंडस्ट्री में इनकी शादी तक की चर्चा होने लगी थी. लेकिन 2018 में पवन सिंह ने अक्षरा को बिना बताए ज्योति सिंह से शादी कर ली थी. ऐसी चर्चा है की ज्योति सिंह शादी के बाद पवन सिंह के साथ उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से दूरी बना ली