चांद का दीदार होने के बाद ईद की घोषणा
बिहार झारखंड उड़ीसा का मुख्यालय इमारत शरिया फुलवारी शरीफ के 11 सदस्यीय टीम ने ईद के चांद का दीदार किया. चांद का दीदार होने के बाद ईद की घोषणा करते हुए इमारत सरिया फुलवारी शरीफ के सदस्य वासी अहमद कासमी ने बताया कि चांद का दीदार हो चुका है, जिसकी घोषणा की जा रही है कल ईद मनाई जाएगी. जैसे ही इमारत शरिया के तरफ से चांद के दीदार की घोषणा की गई. वैसे ही मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के जरिए की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आएगी. मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे.
ईद उल फितर की नमाज सोमवार की सुबह
मुस्लिम भाई ईद उल फितर की नमाज सोमवार की सुबह में ईदगाह में अदा करेंगे. राजधानी पटना में कई जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. पटना जिला प्रशासन ने इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किया है. सुरक्षा व्यवस्था पूरी की गई है. ताकि कहीं कोई गड़बड़ी पैदा ना की जा सके.