फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। अब लंबे समय के बाद वो वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वो अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
पिछले 2 साल सिर्फ फैमिली के साथ वक्त बिताया
हाल में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के दिए इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। जब आमिर से इतने लंबे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैंने यह शाॅर्ट ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि मैं परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता था। मैं पिछले कई सालों से काम में बहुत बिजी था। मैंने पिछले 2 सालों बहुत इंजॉय किया है। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत समय बिताया और सभी के साथ एक मजबूत बॉन्ड बनाने की कोशिश की है।
1 फरवरी से शुरू हो गई है अपकमिंग फिल्म की शूटिंग
प्रोफेशनल करियर के बारे में उन्होंने कहा कि वो अब काम करने के लिए तैयार हैं और 1 फरवरी से अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
आमिर बोले- जैसे पहले काम करता था, वैसे ही करूंगा
आमिर खान ने आगे कहा- जो कहानी मुझे पसंद आती है मैं वो करता हूं। जैसा मैं पहला काम कर रहा था वैसा ही करूंगा। जो चीज मेरे दिल को छू लेगी मैं करना चाहूंगा।
उन्होंने अलग-अलग जॉनर में काम करने की इच्छा भी व्यक्त की।
इंटरव्यू के दौरान आमिर से पूछा गया कि क्या वो रोमांटिक रोल में देखे जा सकते हैं? जवाब में उन्होंने कहा- इस ऐज के हिसाब से सही कहानी मिलेगी और उस किरदार में फिट रहा, तो बिल्कुल करूंगा। वैसे इस उम्र में रोमांस थोड़ा नॉर्मल हो जाता है।
बॉयकॉट ट्रेंड के चलते फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था। फिल्म का बायकॉट करना इसकी असफलता का एक प्रमुख कारण बना। 180 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 129.64 करोड़ रुपए की कमाई की। आमिर खान के अलावा फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी।