यूपी के अयोध्या में रविवार की रात युवक और युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली। युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक है। घटना से घरों में रोना पिटना मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर हरबंस गांव की है। गांव निवासी राकेश कुमार के बेटी श्वेता कुमारी उर्फ रानी (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह इंटरमीडिएट की छात्रा थी।
इसके अलावा गांव के ही अजय गौड़ के बेटे मनीष गौड़ ने फांसी लगा ली। घरवालों ने देखा तो उसे उतारकर आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।ग्रामीणों ने दबी जुबान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने की बात कही। हालांकि कोई खुलकर बात करने को तैयार नहीं हुआ। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।