लखनऊ की रहने वाली डॉ. ऋचा की फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में नशे के ओवरडोज वाले इंजेक्शन से ही मौत होना मानी जा रही है। डॉ. ऋचा के पिता विनोद पाण्डेय ने दामाद डॉ. अभिजीत पाण्डेय पर आरोप लगाया कि वह चार माह पहले प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उसकी गतिविधियां लगातार संदिग्ध होती चली गईं। दामाद एमपी नगर में डेंटल क्लीनिक चलाता था, लेकिन वह सिर्फ किन्नरों का इलाज करता था। उसकी क्लीनिक में समान्य मरीज बहुत कम आते थे। वह चार-चार, पांच-पांच दिन तक घर नहीं जाता था। मुझे मेरी बेट पर पूरा भरोसा है। उसने अपने पति डॉ. अभिजीत के संबंध में ऐसी बहुत सी जानकारी प्राप्त कर ली थी, जिसका खुलासा होने के डर से अभिजीत ने मेरी डॉक्टर बेटी को मार डाला
क्लीनिक की तलाशी में खुलेंगे कई राजनवविवाहिता डॉ. ऋचा के पिता का की मांग है कि शाहपुरा पुलिस दामाद के क्लीनिक की तलाशी लें और उनके क्लीनिक में आने वाले किन्नरों की डिटेल खंगाले। उनसे पूछताछ करें तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे और यह भी पता चल जाएगा कि डॉ. अभिजीत ने मेरी बेटी की हत्या क्यों की है।पुलिस बोली-संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाया हैशाहपुरा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. ऋचा के पिता ने दामाद पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधियों के भी आरोप लगाए हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ साक्ष्य मिला नहीं है। डॉ. अभिजीत की कॉल डिटेल और कांटेक्स लिस्ट भी खंगाली जा रही है। फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि डॉ. ऋचा की मौत किन कारणों से हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।दामाद के कई राज जान चुकी थी बेटीडॉ. ऋचा के पिता विनोद पाण्डेय का आरोप है कि डॉ. अभिजीत की संदिग्ध गतिविधियों की पूरी जानकारी मेरी बेटी को हो गई थी। उसने पता लगा लिया था, क्योंकि दामाद कई दिनों तक नई शादी के बाद भी घर नहीं आता था। वह हम लोगों को इसलिए पूरी बात नहीं बताती थी, क्योंकि उसे शादी निभाना था, लेकिन डॉ. अभिजीत को लगा कि यह पूरी बात समाज के सामने, परिवावालों के सामने बता देगी तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए डॉ. अभिजीत ने मेरी बेटी की हत्या कर दी है।